श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग
यह परम पवित्र ज्योर्तिलिंग मध्यप्रदेश के उज्जैन नगर क्षिप्रा नदी के तट पर है । उज्जैन को उज्जयनी व अवन्तिकापुरी भी कहा जाता है । यह भारत की परम पवित्र सप्तपुरियों में से एक है । महाकाल ज्योर्तिलिंग का महाभारत, शिवपुराण व स्कंदपुराण में विस्तार के साथ वर्णन मिलता है । कहा जाता है कि एक गोप बालक की भक्ति से प्रसन्न होकर शिवजी लिंग रूप में यहॉं विराजमान हुए । एक और मान्यता यह है कि प्राचीन समय में एक वेदपाठी ब्राम्हण को असुर द्वारा परेशान किया जा रहा था, तब शंकर वहॉं हुँकार के साथ प्रकट हुए इसलिए इसका नाम महाकाल पडा ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें