शनिवार, 14 मार्च 2009

श्री महाकालेश्वर ज्‍योर्तिलिंग


यह परम पवित्र ज्योर्तिलिंग मध्यप्रदेश के उज्जैन नगर क्षिप्रा नदी के तट पर है । उज्जैन को उज्जयनी व अवन्तिकापुरी भी कहा जाता है । यह भारत की परम पवित्र सप्तपुरियों में से एक है । महाकाल ज्योर्तिलिंग का महाभारत, शिवपुराण व स्कंदपुराण में विस्तार के साथ वर्णन मिलता है । कहा जाता है कि एक गोप बालक की भक्ति से प्रसन्न होकर शिवजी लिंग रूप में यहॉं विराजमान हुए । एक और मान्यता यह है कि प्राचीन समय में एक वेदपाठी ब्राम्हण को असुर द्वारा परेशान किया जा रहा था, तब शंकर वहॉं हुँकार के साथ प्रकट हुए इसलिए इसका नाम महाकाल पडा ।

Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा

गणना

Text selection Lock by Hindi Blog Tips

  © Blogger template Spain by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP