शनिवार, 14 मार्च 2009

श्री मल्लिकार्जुन ज्‍योर्तिलिंग


दक्षिण का कैलाश कहा जाने वाला श्रीमल्लिकार्जुन आन्ध्रप्रदेश में कृष्णा नदी के तट पर श्रीशैलम पर्वत पर स्थित है । महाभारत, शिवपुराण व पद्मपुराण में इस मंदिर का वर्णन किया गया है । इसकी उत्पत्ति के सर्दभ में कई कथाऍं प्रचलित है कहा जाता है कि पुत्र कार्तिकेय को मनाने के लिए माता पार्वती और शंकर गए । वहॉं वे ज्योर्तिलिंग के रूप में प्रकट हुए । यह भी मान्यता है कि चंद्रगुप्त की कन्या ने यहॉं ज्योर्तिलिंग की स्थापना करवाई । शिवरात्री के दिन यहॉं बहुत बडा मेला लगता है ।

Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा

गणना

Text selection Lock by Hindi Blog Tips

  © Blogger template Spain by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP