शनिवार, 14 मार्च 2009

सोमनाथ ज्‍योर्तिलिंग


गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल बंदरगाह में स्थित सोमनाथ मंदिर बहुत प्राचीन है । इस ज्योर्तिलिंग का उल्लेख ऋगवेद में भी मिलता है कि इसका निर्माण स्वंय चंद्रदेव ने किया । इस मंदिर को छह बार नष्ट किया गया और पुन: निर्माण करवाया गया । अरबी यात्री अलबरूनी ने इसका उल्लेख किया जिससे प्रभावित होकर महमूद गजनबी ने सन् 1024 में इस पर हमला किया और संपति लूट ली । उसके बाद राजा भोज ने इसका निर्माण कराया । अंत में भारत के गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने इसका पुन: निर्माण करवाया ।

Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा

गणना

Text selection Lock by Hindi Blog Tips

  © Blogger template Spain by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP