श्री केदारनाथ ज्योर्तिलिंग
यह पर्वतराज हिमालय की केदार नामक चोटी के पश्चिम भाग पर मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित है । यह स्थल बहुत ही पवित्र माना जाता है । कहा जाता है कि महातपस्वी श्रीनर व नारायण की तपस्या से प्रसन्न होकर शिवजी यहॉं स्थापित हुए । हिमालय के पूर्व में अलकनंदा नदी के तट पर बद्रीनाथ और केदारनाथ स्थित है इन दोनों नदियों की धारा रूद्रप्रयाग में आकर मिल जाती है और यह संयुक्तधारा देवप्रयाग में गंगा नदी में मिलती है । पुराणों व शास्त्रों में केदारेश्वर ज्योर्तिलिंग का विस्तार से वर्णन किया गया है । कहते है कि इस ज्योर्तिलिंग के दर्शन से मोक्ष की प्राप्ती होती है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें