शनिवार, 14 मार्च 2009

श्री विश्वनाथ ज्‍योर्तिलिंग


यह ज्योर्तिलिंग उत्तर भारत की पवित्र नगरी काशी में स्थित है । मान्यता है कि भगवान विष्णु तथा अगस्त्य मुनि ने यहॉं शिव की कठोर तपस्या कर उन्हें प्रसन्न किया था । इसकी नगरी की महिमा ऐसी है कि यहॉं जो भी अपने प्राण त्यागता है, उसे मोक्ष प्राप्ति होती है । मत्स्य पुराण में इस नगरी की महिमा का वर्णन किया गया है । इसके उत्तर में ओंकारखंड, दक्षिण में केदारखंड व मध्य में विश्वेश्वर खंड है । यहॉं ज्योर्तिलिंग होने के कारण इस पवित्र नगरी का प्रलय में भी लोप नही होता ।

Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा

गणना

Text selection Lock by Hindi Blog Tips

  © Blogger template Spain by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP