शनिवार, 14 मार्च 2009

श्री बैधनाथ ज्‍योर्तिलिंग


यह ज्योर्तिलिंग बिहार पा्रंत के संथाल परगने में स्थित है । यह ज्योर्तिलिग अनंत फलो को देने वाला है । यह शिवलिंग ग्यारह अंगुल ऊचॉं है । इसके ऊपर अंगूठे के आकार का गड्डा है । कहा जाता है कि यह रावण के अंगूठे का निशान है । यहॉ दूर-दूर से तीर्थे का जल लाकर चढाने का विधान है । रोग मुक्ति के लिए भी इस ज्योर्तिलिंग की महिमा बहुत प्रसिद्ध है ।

Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा

गणना

Text selection Lock by Hindi Blog Tips

  © Blogger template Spain by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP