वर निकासी
दुल्हे को धोडी पर बिठाकर निकासी होती है द्वार पर बाजे के साथ बहनें भी जाती है जो हनुमान जी के मंदिर जाते तक राई नमक आटे से भाई की नजर उतारते हुए जाती है ।
सामाग्री – एक थाली में मूसल, लोढा, मथानी, नारियल,( वर की माता प्रत्येक वस्तुओं को बारी-बारी 5 बार उतारती है ) फिर दही चॉंवल का टीका लगाती है, मटकी को 5 बार उतारकर फेंक दिया जाता है बाकी बरातियों को दही और चांवल का टीका लगाकर बरात निकाली जाती है ईश्वर की जय-जयकार के साथ बारात प्रस्थान करती है महिलाऍं धर पर धी से अपने से बडों का पैर धी से छुआ कर पूजा करती है, बहलोल – वर वधु की भॉंवर होने पर उसी दिन यह कार्यक्रम लडके वाले के यहॉं जो महिलाऍं बारात नही जाती वे लोग करते है यह कार्यक्रम पूर्णरूप से हूसी मजाक का होता है सुहागन स्त्रियॉं को चुडी पहनाई जाती है मंडप में दहेज गिनना, सब्जी-भाजी बेचना, खरीदना किया जाता है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें