लग्न
लग्न के लिए पत्रिका, कांसे की थाली, नारियल, सुपारी, मलमल का कपडा, शाल लडके का कपडा, पीला चांवल, नेग के रूपए वधु पक्ष वाले विवाह के पूर्व पंडित द्वारा लग्न की पत्रिका लिखवाते है मलमल के कपडे में कन्या द्वारा हल्दी का पॉंच हाथ लगवाया जाता है । बुजुर्ग महिलाओं द्वारा विवाह गीत गाया जाता है सभी सामग्री को थाली में रखकर लाल कपडें में बांधकर कन्या का भाई वर पक्ष के धर लेकर जाता है वर पक्ष के यहॉं लग्न खुलवाने के मुहुर्त होने पर लग्न का बुलावा देकर पंडित द्वारा लग्न पत्रिका पढकर बतलाया जाता है उसके पश्चात् विवाह कार्यक्रम प्रारंभ हो जाता है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें