चिकट का कार्यक्रम
जिसमें मायके पक्ष द्वारा वर-वधु के लिए पेरी (पीली साडी) जाती है चिकट में मामा पक्ष द्वारा अपनी इच्छानुसार सामान लाया जाता है, कई लोग पूरे परिवार के लिए वस्त्र लाते है साथ में दौरी में अनाज चांवल, चनादाल, दौरी में पापड, चिप्स उपस्थित बलावे की स्त्रियों को छोटी-छोटी प्लेट लड्डू या बताशे लाई हुई सामग्री को सजाकर माम पक्षवाले गाजे बाजे के साथ किसी मंदिर में ले जाते है बाद में मंडप में लाते है मंडप में आने पर बहन द्वारा पानी उतारा जाता है, भाई, भाभी, भतीजा, भतीजी का तिलक करती है मिठाई खिलाती है उनसें भेंट(गले मिलना) करती है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें