शुक्रवार, 3 जुलाई 2009

माई बनाना-भरना

गुड और आटे से माई बनाई जाती है जिसे बनवाने में परिवार के सभी सदस्‍य महिलाएं पुरूष थोडा-थोडा हाथ लगाते है, खखरिया (आटे की) भी बनाई जाती है और साथ में आटे का हलवा भी बनाया जाता है । माई भरने वाले सदस्‍य पंक्तिबद्ध होकर हाथ में 5-5 या 2-2 माई लेते है मंडप से प्रारंभ होकर (कोहबर बनाया जाता है) जाते है, इसे 5 बार या 7 बार पंक्तिबद्ध में ले जाते है आश्र मटकी में डालते जाते है, यह दृश्‍य बहुत ही अच्‍छा लगता है ।

Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा

गणना

Text selection Lock by Hindi Blog Tips

  © Blogger template Spain by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP