उलट पीढा
छठवी भॉंवर के बाद उलट पीढा होता है, जिसमें नाउन कन्या को माहूर लगाती है खिचडी उलट पीढा की दौरी दी जाती है, अब सांतवीं भॉंवर में वर आगे व वधु पीछे रहती है और वर-वधु दोनों उंगली पकडकर भॉंवर लेते है कन्या के माता-पिता भॉंवर का कार्यक्रम नहीं देखते है, भाई को लाही परोसने का नेग दिया जाता है जिसमें उसके लिए 5 कपडें, जूता, मोजा भी दिया जाता है जिसे साला जोडी कहते है, विवाह में भॉंवर के कार्यक्रम तक वधु को 3 ओली पडती है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें