बुधवार, 22 जुलाई 2009

भक्तिमय वातावरण में गूंजा श्री बागेश्‍वर जयकारा

प्रत्‍येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बागेश्‍वर कसौंधन वैश्‍य समाज भिलाई, जिला दुर्ग ने श्री बागेश्‍वर महोत्‍सव (पंचम वर्ष) कार्यक्रम का दो दिवसीय आयोजन महाराणा प्रताप भवन सेक्‍टर-7, भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.) में किया । यह आयोजन प्रतिवर्ष श्रावन मास के द्वितीय सोमवार को कसौंधन वैश्‍य समाज के सभी स्‍वजातिय बंधुगण एकत्रित होकर भगवान श्री बागेश्‍वर के पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक, पूजन किया जाकर भगवान पंचमुखी बागेश्‍वर बाबा की शोभा यात्रा निकाली जाती है इस प्रकार श्री बागेश्‍वर महोत्‍सव मनाया जाता है ।

श्री बागेश्‍वर महोत्‍सव के प्रथम दिन श्री बागेश्‍वर कसौंधन वैश्‍य समाज भिलाई के उपस्थित सदस्‍यों के समक्ष अघ्‍यक्ष श्री शारदा प्रसाद गुप्‍ता ने अपनी कार्यकारिणी का सामूहिक इस्‍तीफा सौंपा और नए कार्यकारिणी के गठन हेतु प्रस्‍ताव रखा इसके पूर्व कार्यकारिणी के कोक्षाघ्‍यक्ष ने वर्ष 2008-2009 की बैलेन्‍स शीट समाजिक सदस्‍यों को प्रदान करते हुए समिति की आर्थिक स्थिति से अवगत कराया, तत्‍पश्‍चात वर्ष भर के कार्यो की जानकारी सचिव बृजेन्‍द्र कुमार गुप्‍ता ने सभी उपस्थित सदस्‍यों को दी । सर्वसम्‍मति से करतल घ्‍वनि के साथ नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्‍यक्ष श्री योगेश कुमार गुप्‍ता, उपाध्‍यक्ष श्री पूनमचंद गुप्‍ता (पटृटू), सचिव श्री बृजेन्‍द्र कुमार गुप्‍ता, सह-सचिव श्री अखिलेश गुप्‍ता व कोषाध्‍यक्ष श्री शैलेन्‍द्र कुमार गुप्‍ता को निर्वाचित किया गया इसके साथ ही 10 नए कार्यकारिणी सदस्‍य श्री आर.एन.गुप्‍ता एवं श्री संतोष गुप्‍ता (रायपुर), श्री तेजप्रकाश गुप्‍ता (भिलाई-3), श्री श्‍याम गुप्‍ता, पावर हाऊस, श्री विनय गुप्‍ता (उतई), श्री गणेश प्रसाद गुप्‍ता (सेक्‍टर-7), श्री पूनमचंद गुप्‍ता (स्‍मृतिनगर), श्री सुनील कुमार गुप्‍ता (हाऊसिंग बोर्ड), श्री बृजनारायण गुप्‍ता एवं श्री चन्‍द्रकांत गुप्‍ता दुर्ग को मनोनीत किया गया ।

इसी दिन उपस्थित स्‍वजातिय बंधुओं के समक्ष सर्व श्री शक्ति प्रकाश जी, श्री बाबूलाल जी गुप्‍ता, श्री भरतलाल जी गुप्‍ता, श्री जागेश्‍वर प्रसाद जी गुप्‍ता, श्री जवाहरलाल जी गुप्‍ता, श्री ओ.पी.गुप्‍ता, श्री मुकेश गुप्‍ता ने


http://kasundhanvaishy.blogspot.com हिन्‍दी ब्‍लाग का लोकापर्ण किया गया जिसमें कसौंधन वैश्‍य समाज के सदस्‍यों का पारिवारिक विवरण एवं अन्‍य महत्‍वपूर्ण जानकारियॉं सम्‍मलित की गई, साथ ही दुर्ग, भिलाई, रायपुर में निवासरत सामाजिक बंधुओं के दूरभाष विवरणिका का भी विमोचन किया गया । जिसे समाज के सचिव ने प्रस्‍तुत किया ।

श्री बागेश्‍वर महोत्‍सव में छ।ग. के दुर्ग, रायपुर, राजनांदगॉंव, बिलासपुर तथा महाराष्‍ट्र से काफी संख्‍या में स्‍वजातिय बंधुगणों नें भक्तिमय वातावरण में भगवान बागेश्‍वर के पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना एवं अभिषेक किए व शोभा यात्रा में उपस्थित रहे । इस दौरान विभिन्‍न सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें महिलाऍं, बच्‍चों एवं पुरूषो ने बढचढ कर हिस्‍सा लिया ।

कार्यक्रम के दौरान समाज के मेधावी बच्‍चो का सम्‍मान भी किया गया । जिसमें पॉंचवी कक्षा के सुयश गुप्‍ता प्रथम तथा तुषार गुप्‍ता द्वितीय, आठवीं कक्षा की सौम्‍या गुप्‍ता प्रथम, दसवीं कक्षा की कुमारी पूजा गुप्‍ता प्रथम तथा कुमारी द्वितीय, बारहवी कक्षा के उमेश गुप्‍ता प्रथम तथा कुमारी अंकिता गुप्‍ता द्वितीय एवं ग्रेजुएशन में योगेश गुप्‍ता प्रथम तथा कुमारी श्रद्धा गुप्‍ता द्वितीय स्‍थान पर रहे । अक्षयपात्र के स्‍वामी श्री जर्नादन दास, डॉं बी. सिंग, समाज के सदस्‍य डॉं ओमप्रकाश गुप्‍ता, श्री रामचन्‍द्र गुप्‍ता, श्री संतोष गुप्‍ता ने समाज के मेधावी बच्‍चों को सम्‍मान स्‍वरूप स्‍मृति चिन्‍ह प्रदान किया ।

नि:शुल्‍क दन्‍त चिकित्‍सा का शिविर मैत्री डेन्‍टल कालेज के सहयोग से आयोजित किया गया जिसका उदधाटन डॉं ओमप्रकाश गुप्‍ता एवं श्री संतोष गुप्‍ता ने सभी सामाजिक बंधुओं की उपस्थित में किया उक्‍त शिविर में काफी संख्‍या में लोगों ने लाभ प्राप्‍त किया

Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा

गणना

Text selection Lock by Hindi Blog Tips

  © Blogger template Spain by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP