मुडन संस्कार
शिशु का मुडन पहले सा तीसरे साल में करते है, जो लोग जिस देवता को मान-मनौती मानते है वही उनका मुडन करते है कई लोग परिवार में यदि किसी की शादी हो तो मंडप में मायन के दिन गृह कार्य किया जाता है मुडन में बुआ आटे की लोई लेकर बैठती है और निकाले हुए बालों को उसमें रखती है बुआ को इसका नेग दिया जाता है महिलाए इसी समय सोहर गाती है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें