शनिवार, 14 मार्च 2009

श्री धुमेश्वर ज्‍योर्तिलिंग


12 ज्योर्तिलिंगों में यह अंतिम ज्योर्तिलिंग है । इसे धुश्मेश्वर, धृसृणेश्वर या धृष्णेश्वर कहा जाता है । यह महाराष्ट्र के दौलताबाद से बारह किलोमीटर दूर वेरूलगॉंव के पास है । उनकी परमभक्त धुश्मा ने शिवजी की कठोर तपस्या की । तब प्रसन्न होकर शिवजी ज्योर्तिलिंग के रूप में स्थापित हुए । धुश्मा के आराध्य होने के कारण वे धुश्मेश्वर के नाम से प्रसिद्ध हुए । धुश्मेश्वर ज्योर्तिलिंग की महिमा पुराणों में विस्तार से की गई है ।

Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा

गणना

Text selection Lock by Hindi Blog Tips

  © Blogger template Spain by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP